Friday, September 10, 2010

गणेश चतुर्थी और ईद पर सीहोरवासियों को उपहार



जमोनिया डेम से पाइप लाइन डालने के कार्य का श्रीगणेशयूआईडीएसएसएमटी योजना में पाइप लाइन डालने का कार्य प्रांरभयोजना के पूरा होने पर खत्म हो जाएगा पेयजल संकट
सीहोर। हर वर्ष पेयजल संकट से दो-चार होने वाले शहर को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी। लंबे समय से शहर की पेयजल समस्या का स्थायी हल खोजा जा रहा था। इस समस्या के हल के लिए नपाध्यक्ष राकेश राय ने केन्द्रीय कांग्रेस नित सरकार से मिलकर जिला मुख्यालय के लिए यूआईडीएसएसएमटी योजना स्वीकृत कर नगर की पेयजल समस्या के स्थायी हल का मार्गप्रशस्त किया था। उक्त योजना अब अमली जामा पहनने जा रही है। गणेश चतुर्थी और ईद की पूर्व संध्या पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय द्वारा निकटवर्ती जमोनिया तालाब से मुख्यालय तक डाली जा रहीं दो किलोमीटर से अधिक लंबी पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस पाइप लाइन के डल जाने के बाद जमोनिया का पानी सीधे शहर को प्राप्त हो सकेगा।एमपीईबी चौराहे तक आएगी पाइप लाइनजमोनिया तालाब से डाली जा रही बीस इंच मोटी पाइप लाइन मण्डी होते हुए नगर के एमपीईबी चौराहे तक डाली जाएगी। चौराहे पर योजना के तहत 12 लाख लीटर की टंकी का निर्माण किया जाना है। 17 करोड़ 50 लाख से अधिक की इस योजना के अगले वर्ष तक पूर्ण हो जाने की संभावना जताई जा रही है। योजना में नगर के तीन प्रमुख क्षेत्रों में टंकियों के निर्माण के बाद नगर के अलग-अलग हिस्सों में पेयजल प्रदाय किया जाएगा। योजना नगर की अगले तीस वर्षों की पेयजल समस्या को ध्यान में रखकर बनाई गई है।भोपाल नाका-नेहरू पार्क मेंं भी टंकियांयोजना के तहत नगर के भोपाल नाका और नेहरू पार्क क्षेत्र में 10-10 लाख लीटर की पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। नगर के तीन प्रमुख क्षेत्रों में निमार्णाधीन पेयजल टंकियों के निर्माण के बाद नई पाइप लाइन द्वारा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन पेयजल प्रदान किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि नगर में पानी की कमी के चलते कई अन्य विकाय अटक पड़े है। पानी की कमी के चलते ही यहां कोई बड़ा उद्योग विकसित नहीं हो सका। वादे तो कई किए गए लेकिन ठोस पहल के अभाव में पिछले बीस सालों से इस समस्या के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं हो पाए। वर्तमान परिषद अध्यक्ष के विशेष प्रयासों से जहां मंडी और गंज में 15-15 लाख लीटर की टंकियां बनाई गई वहीं केन्द्र की यूआईडीएसएसएमटी योजना की स्वीकृति के बाद पेयजल संकट का जड़ से निदान भी होने जा रहा है।पल-पल पर नपाध्यक्ष की नजरयोजना की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नगर की प्रमुख समस्या से जुड़ी इस योजना को लेकर नपाध्यक्ष स्वयं पूरे काम पर नजर रखे हुए है। नपाध्यक्ष द्वारा योजना से जुड़े हर कार्य का स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही हर दूसरे दिन वह नपा सीएमओ से योजना की प्रगति रिपोर्ट ले रहे है। यहीं कारण है कि जमोनिया डेम से डलने वाली पाइप का निरीक्षण नपाध्यक्ष नपा इंजीनियरों से पहले कर आए। इस दौरान उन्होंने कार्य के तय समय और गुणवत्ता को लेकर भी अधिकारियों को कोई समझौते न करने के स्पष्ट निर्देश दिए है। गणेश चतुर्थी और ईद की पूर्वसंध्या पर शुभारंभशहर हित से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना के शुभारंभ के लिए भी नपाध्यक्ष ने एक शुभ दिन का चुनाव करते हुए शुभ कार्यो के देवता श्रीचिंतामन गणेश चतुर्थी और ईद के पाक पावन की पूर्व संध्या का चुनाव किया। दोनों प्रमुख त्यौहार के ठीक एक दिन पूर्व शुक्रवार को नपाध्यक्ष राकेश राय, सीएमओं दीपक देवगड़े, पार्षद हफीज चौधरी, इरफान बेल्डर,शमीम अहमद, अशफाक खान, सतीश दरोठिया, एई आरएन पाण्डे, सहायक यंत्री सतीश चंद्रायण, बडे बाबू रमेश राय,कंसलटेंट दीप अग्रवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री धर्मेन्द्र यादव बैंक संचालक राजेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, किसान नेता घनश्याम यादव, नबाव मुनव्वर खान,पंकज गुप्ता, वरुण शर्मा, दुलारे यादव, राधेश्याम यादव, संजय राय, अरुण राय आदि उपस्थित थे।क्या कहते हैं जिम्मेदारनपाध्यक्ष राकेश राय का कहना है कि हमारा नगर पिछले बीस सालों से पेयजल संकट से जूझ रहा है। अब तक इस ओर न तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया गया था, न ही यहां के बड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा। हमारे और परिषद के प्रयासों से यह महत्वपूर्ण योजना हमें मिली थी। हम इस योजना का पूरा लाभ लेकर नगर की सबसे बड़ी समस्या को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रहे है। योजना के पूरा होने के बाद शहरवासियों को प्रतिदिन पेयजल मिल सकेगा। नपा सीएमओ दीपक देवगड़े का कहना है कि योजना को लेकर नगर पालिका का अमला और निविदाकार गंभीरता से कार्य कर रहे है। समय-समय पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय जी का मार्गदर्शन और निर्देश मिलता रहता है। यह नगर हित से जुड़ा मामला है, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment