Friday, September 17, 2010
क्वीन्स वैटन रिले का सीहोर में भव्य स्वागत
सीहोर 19वें राष्ट्र मण्डल (कामनवेल्थ) खेलों के लिए प्रारंभ हुई क्वीन्स वैटन रिले आज अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सीहोर पहुंची जहां उसकी अगवानी प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, विधायक श्री रमेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्रसिंह चौहान, जिला न्यायाधीश मा. श्री वेदप्रकाश शर्मा, कलेक्टर श्री संदीप यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजयसिंह गंगवार और एडिशनल एस.पी. श्री सुनील मेहता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने की। स्वागत का मुख्य समारोह चर्च ग्राउंड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप चौहान ने किया। स्वागत में उमड़ा शहर क्वीन्स वैटन जब मुख्य समारोह स्थल से बस स्टैण्ड सैकड़ाखेडी जोड़ के लिए रवाना हुई तो रास्ते भर उसका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत में मानों पूरा शहर ही उमड़ पड़ा था। क्वीन्स वैटन के स्वागत में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। निर्धारित मार्ग के दोनों ओर छात्र स्वागत के लिए झंडे लिए खड़े थे। शहर में क्वीन्स वैटन पहुंचने का यह दुर्लभ और अभूतपूर्व मौका था जिसका भव्य स्वागत कर शहर ने यह बता दिया कि दिल से स्वागत कैसे किया जाता है।जब थामी वैटन मुख्य समारोह स्थल पर प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, विधायक श्री रमेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, कलेक्टर श्री संदीप यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजयसिंह गंगवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता सहित अन्य अधिकारियों ने क्वीन्स वैटन थामी और समारोह स्थल का राउण्ड लगाया। इस अवसर पर नूतन और आक्सफोर्ड स्कूल की छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मौजूद थे अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्य समारोह स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में मोहम्मद दाउद (अन्तराष्ट्रीय हॉकी) कु. सीमा धाडी (कराटे), श्री नितीन शर्मा (पावर लिफ्टिंग) , श्री वीरेन्द्र वर्मा (फुटवाल), श्री सुमित गरौठिया (पावर लिÏफ्टग) और श्री राजेन्द्र सेन (ताईक्वान्डो) तथा राष्ट्रीय खिलाड़ियों में श्री कपिल यादव (पावर लिफ्टिंग), श्री विजेन्द्र ठाकुर (जूडो), कु. भावना सक्सेना (हॉकी), कु. रूपा सैनी (हॉकी), श्री प्रशान्त भदौरिया (कबड्डी), श्री लखन ठाकुर (कराते), श्री मनोज अहिरवार (फुटवाल), श्री मदन कुशवाह (क्रिकेट), श्री आनंद उपाध्याय (फुटवाल), श्री ऋषि चतुर्वेदी (फुटवाल) मौजूद थे जिनके हाथों से वैटन ने शहर का रास्ता तय किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment