Thursday, September 9, 2010

सीहोर में हर रोज 3 लोग होते हैं मलेरिया से पीडि़त

सीहोर। जिले में ए· बार फिर मच्छरों ·ा प्र·ोप अचान· बढ़ गया है। यही ·ारण है ·ी यहां मच्छर जनित बीमारियों लगातार सिर उठा रही है। जगह-जगह व्याप्त गंदगी ·े ·ारण मच्छरों ·ा लार्वा तेजी से पनप रहा है और लोग मच्छरजनित बीमारियों ·ी चपेट में आते जा रहे है। स्थिति यह है ·ी सीहोर जिले में हर रोज 3 लोग मच्छर जनित बीमारी मलेरिया से पीडि़त हो रहे है।जान·ारी ·े अनुसार जिले में हर साल बरसात ·े दिनों में स्थान-स्थान पर पानी ए·त्र हो जाता है और इन गड्ढों में मच्छर तेजी से पनप जाते है। ले·िन पानी ·े भंडारण और व्याप्त गंदगी ·ी समाप्ति ·े लिए ·िसी भी प्र·ार ·ी दवा ·ा छिड़·ाव ·रना स्वास्थ्य विभाग और नगर पालि·ा उचित नही समझ रही है। प्रशासनि· ना·ामी ·ा ही परिणाम है ·ी हर साल ·ी तरह इस साल भी पूरे जिले में मच्छरों ·ा प्र·ोप तेजी से फैल रहा है। शाम होती भयान· समूचे जिले में लोग शाम होते ही मच्छरों ·े आतं· से ग्रासित हो जाते है। मच्छर नाश· अगरबत्ती और धुआं भी मच्छरों से लोगों ·ो राहत नही दिला पाते है। दिनभा भले ही मच्छरों से लोग राहत पा ले मगर रात ·ो मच्छर लोगों ·ी नींद हराम ·र रहे है। यही वजह है ·ी अब घर-घर में में शाम और रात ·ो मच्छरों से जंग शुरू हों जाती है।नही ·िए उपाय ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजन· हो गई है। जहां रात ·ो न तो बिजली रहती है न ही मच्छरों ·े खात्मे ·े लिए ·ोई उपाय ·िए जा रहे है। बरसात ·ा पानी जगह-जगह भरा मच्छरों ·े बढऩे ·ा प्रमुख ·ारण है।दवा ·ा अभाव: ए· समय था जब गांव और शहर में डीडीटी दवा ·ा छिड़·ाव होता था और लोगों ·ो मच्छरों ·े प्र·ोप से राहत मिल जाती थी। मगर अब जब·ि डेंगू, स्वाईन लू, चि·नगुनिया और मलेरिया जैसे द्यात· रोग लोगों ·ो भयभीत ·िए हुए है तब ·िसी भी मच्छर नाश· दवा ·ा छिड़·ाव नही ·िया जा रहा है। वेन्टीलेटर पर अस्पतालइन दिनों मौसमी बीमारियों ·े प्र·ोप ·े चलते अस्पताल में प्रतिदिन ए· हजार से ज्यादा मरीज आ रहे है। ले·िन अस्पताल में जगह जगह मवेशी जमा रहतें है और हेल्पलाईन पर ·ोई भी ·र्मचारी तैनात नही रहता है।शहर लाल दवा ·े हवाले नगरीय क्षेत्र सीहोर ·ी बात ·रे तो यहां नगर पालि·ा ·े पास मच्छर नाश· फाग मशीरन है जो मात्र शोपीस बनी हुई है। वहीं शहर में ·ुछ चुनिंदा स्थानों पर ही नालियों में लाल दवा ·ा छि·ाव ·िया जाता है। मच्छरों ·ा डं·जिले में मच्छरों ·े प्रभाव ·ो अब स्वास्थ्य विभाग भी मानने लगा है। विभाग ·े आं·ड़े बताते है ·ी वर्ष 2006 में स्वास्थ्य विभाग ने 151250 ·ा भारी भर·म लक्ष्य निर्धारित ·िया और 154201 बीएस ए·त्र ·िए जिसमें से 1510 पाजीटिव पाऐं गए। इसी प्र·ार वर्ष 2007 में स्वास्थ्य विभाग ने 155031 ·ा लक्ष्य था और 162503 बीएस ए·त्र ·िए जिसमें से 1325 पाजीटिव पाऐं गए। वर्ष 2008 में स्वास्थ्य विभाग ने 158907 ·ा लक्ष्य रहा और 163016 बीएस ए·त्र ·िए जिसमें से 1103 रहे तथा गत वर्ष 2009 में स्वास्थ्य विभाग ने 162880 ·ा लक्ष्य रख·र 165700 बीएस ए·त्र ·िए जिसमें से 1121 पाजीटिव पाऐं गए।
क्या ·हते है जि मेदार जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है और रोगियों ·ो समय पर पर्याप्त उपचार उपलब्ध ·राया जा रहा है। - डा. एएल मरावी, सीएमएचओं सीहोर
नगर पालि·ा शहर में सभी स्थानों पर फाग मशीन से धुंआ छुडवाती है और नालियों में नियमित साफ-सफाई ·े दौरान फिनाईल और लाल दवा ·ा छिड·ाव ·राया जाता है।- दीप· देवगड़े, सीएमओ नपा सीहोर

No comments:

Post a Comment