Thursday, February 3, 2011

सीहोर में पांच बेटियों के हत्या के आरोपी पिता को मौत की सजा


महेन्द्र ठाकुर, सीहोर।
सीहोर जिला अदालत के न्यायाधीष वेदप्रकाष षर्मा ने आज 3 फरवरी गुरूवार को निर्णय पारित किया है, जिसमें पांच बेटियों के हत्यारे पिता को मृत्युदण्ड की सजा से दंडित किया गया है। जनकारी के अनुसार सीहोर जिले के दूरस्थ ग्राम कनेरिया में 11 जून 2010 को मगनलाल पुत्र मांगीलाल ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी पांच मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी। जिन बेटियों की हत्या की गई थी, उनमें 1 साल की जमना, 3 साल की लीला, 4 साल की अरथा, 5 साल की सविता और 6 साल की फूलकुंवर थी। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीष वेदप्रकाष षर्मा ने पूरे मामले में गवाहों व पक्षों को सुनने के बाद 5 बेटियों के हत्यारे पिता मगनलाल को मृत्युदंड की सजा से दंडित किया है। इस मामले में खास बात यह है कि पिता द्वारा पांच बेटियों की किन कारणों से की गई है, इसका पता आज तक नहीं लग सका है। पुलिस अपनी जांच में भी इस बात का खुलासा नहीं कर सकी है कि हत्या का कारण क्या रहा। लेकिन अब अदालत के निर्णय के बाद यह तय हो गया है कि मासूम बेटियों की हत्या करने वाले पिता की भी मृत्यु होना निष्चत है। जो उसे अदालत के निर्णय के बाद मिलेगी।

1 comment: