Saturday, January 22, 2011

सीहोर जिले में भय और आतंक का वातावरण



सीहोर निवासी छात्र ईशान शर्मा के अपहरण और हत्यामामले की सी.आई.डी. जॉंच एवं पुलिस की धीमी गति से जांच पर पुलिसअधिकारियों के खिलाफ मजिस्ट्रीयल जॉंच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस नेषानिवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्षन किया।कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है कि बड़ा बाजार सीहोर निवासी कक्षा 8वीं काछात्र ईशांत शर्मा रहस्मय परिसिथतियों में लापता हो गया था बुधवार 19जनवरी को छात्र लापता हुआ था मामले में पूरे शहर में चर्चा रही कि छात्रके पिता के पास उसके मोबाइल से 40 लाख की फिरोती के लिये कॉल किया गयापुलिस ने काफी देर बाद अपहरण का मामला कायम किया मोबाइल नेटवर्किंग सेआरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी, छात्र को जीवित नहीं बचाया जा सका कुलमिला कर अपहरण के इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती इसलिये मामले मेंलापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ मजिस्ट्रीयल जॉंच होनी चाहिये और जिसनेअपहरण का मामला कायम करने में देरी की और जॉंच भी धीमी गति से परिणामस्वरूप छात्र की हत्या हो गई । कांग्रेसजनों का अनुरोध है कि सीहोर में कई साल पहले भीछात्र अनूप रायकी हत्या हुई थी इस छात्र की लाश इछावर रोड के पास मिली थी उसके हत्यारेभी आज तक नहीं पकडाये है अब छात्र ईशांत शर्मा की हत्या हुई है सीहोर केछात्र की लाश भोपाल में मिली पूरे मामले में सी.आई.डी. जॉंच अत्यन्तआवश्यक है क्योंकि सीहोर और भोपाल की पुलिस मोबाइल पर कॉल आने के बाद भीनाकाबन्दी नहीं कर सकी और अपराधी आज खुले आम घूम रहे है । छात्र कीनिर्मम हत्या से पूरे सीहोर जिले में भय और आतंक का वातावरण निर्मित होगया है । माता पिता, अभिभावक और पालक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकरस्वभाविक रूप से चिंतित है । कांग्रेसजन अनरुोध करते है कि मध्य प्रदेशशासन और उसका पुलिस महकमा विद्यार्थी हित में सजगता पूर्ण कार्यवाही करें। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाहीनहीं होती है तो मजबूरी में सभी कांग्रेसजन 27 जनवरी को सीहोर बन्द काआव्हान करेंगें कांग्रेस का आन्प्दोलन जनहित में पूरी तरह शांतिप्रियतरीके से है सभी सह सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, जन-भावनाओं का सम्मानकरते हुये मध्य प्रदेश शासन मामले में सी.आई.डी. और मजिस्ट्रीयल जांच केआदेश प्रदान कर नागरिकों का भरोसा प्रशासनिक तंत्र पर कायम रखने मेंसहयोग प्रदान करने की बात कही है।जांच की मांग को लेकर उठाऐ बिन्दु1- सीहोर जिले के समस्त कांग्रेसजन मध्य प्रदेश शासन का ध्यान निम्नबिन्दुओं पर आकर्षित कराते हुये जांच का सादर अनुरोध करते है बिन्दु इसप्रकार है -1- छात्र ईशांत शर्मा का अपहरण हो जाने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामलाकायम करने में देरी क्यों की ?2- छात्र के मोबाइल से उसके पिता के पास क्या फोन आया था यदि आया था तोमोबाइल नेटवर्क के माध्यम से अपराधियों मो क्यों नहीं पकडा जा सका ।3- छात्र ईशांत शर्मा को कथित अपहरणकर्ताओं ने सीहोर से भोपाल तक ले जायागया इस बीच कई थाने पडते है पुलिस ने चैकिंग करना उचित क्यों नहीं समझा ?4- पूरे मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ जॉंच में तेजी क्योंनहीं दिखाई ?5- मामला छात्र की सुरक्षा से जुडा हुआ था इसके बाद भी पूरे मामले मेंछात्र की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा गया ?6- सीहोर जिले में इससे पहले भी एक छात्र अनूप राय की हत्या हो चुकी हैउसके आरोपी नहीं पकडे गये है यह दूसरा मामला है पूरा जिला भय और आतंक केबीच जीवन यापन कर रहा है, पुलिस ऐसे कौन से कदम उठा रही है जिससे किभविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति ना हो ?7- पुलिस की कथित लापरवाही के कारण जनता और पुलिस के बीच दूरियां बडती जारही है आमजन पुलिस पर भरोसा नहीं कर रहा है ऐसे में पुलिस की भूमिका अबक्या बची है दोबारा नागरिकों का भरोसा पुलिस पर कायम हो इसके लिये क्याकदम उठाये जा रहे है ?8- आधुनिक दौर में पुलिस बल अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लेस है उसके बादभी छात्र ईशांत शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस जांच में पीछे कैसे रहगई ।

No comments:

Post a Comment