सीहोर। जिले में आज 02 जुलाई,2019 की प्रात:8 बजेसमाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 13 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 90.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 219.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी।
अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 2, आष्टा में 43, इछावर में 2 तथा बुधनी में 35मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 122.1, श्यामपुर में 41, आष्टा में 135, जावर में 35, इछावर में 94, नसरूल्लागंज में 93, बुधनी में 142 तथा रेहटी में 62.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 229.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
No comments:
Post a Comment