Wednesday, July 3, 2019

सीहोर जिले में अब तक 120.9 मि.मी. औसत वर्षा

सीहोर - जिले में आज 03 जुलाई,2019 की प्रात:8बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 30.3मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 120.9मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 219.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 29.3, श्यामपुर में 5, आष्टा में 25, जावर में 10, इछावर में 51, नसरुल्लागंज में 66, बुधनी में 8 तथा रेहटी में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 151.4, श्यामपुर में 46, आष्टा में 160, जावर में 45, इछावर में 145, नसरूल्लागंज में 159, बुधनी में 150 तथा रेहटी में 110.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 240 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

दस्तक अभियान के दौरान अब तक लगभग 57 हजार बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया अभियान के तहत जिले में 1.80 लाख बच्चों को स्वास्थ्य परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित

 सीहोर - 10 जून 2019 से दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दल द्वारा घर घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं प्रबंधन किया जा रहा है। विगत 20 दिवस में जिले में तैनात 296 दस्तक दल द्वाराकुल 603 ग्रामों एवं शहरी क्षैत्रों के अंतर्गत 56 हजार 884 बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान कुल 321 कुपोषित बच्चों की पहचान कर चिन्हांकित किया गया है,जिन्हें चरणबद्ध पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में 44 बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है। इसी प्रकार 508 बच्चों में  एनिमिया का परिक्षण करकर चिन्हांकित किया गया हैजिन्हें पुनः स्वास्थ्य संस्थाआ में परिक्षण कराते हुए सत्यापन कराया जा रहा है तथा एनिमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 30 बच्चों को सत्यापन उपरांत ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निमोनियादस्तरोग,संक्रमणजन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का भी चिन्हांकन कर उन्हें स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जार ही है। अभियान के तहत 52,258 बच्चों को ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया जा चुका है।दस्तक अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्यस्वच्छता जैस विषयों पर दस्तक दल द्वारा उन्मुखीकरण किया जा रहा है। वर्तमान मे कुल 500 ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा चुका है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दस्तक अभियान आगामी 20 जुलाई तक संचालित किया जाएगा तथा जिले के 1.80 लाख बच्चों को दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य परिक्षण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।साथ ही दस्तक दल द्वारा चिन्हांकित समस्त बच्चों का सतत उपचार एव फालोअप भी किया जा रहा है।

Tuesday, July 2, 2019

सीहोर जिले में अब तक 90.6 मि.मी. औसत वर्षा

    
  सीहोर। जिले में आज 02 जुलाई,2019 की प्रात:8 बजेसमाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 13 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 90.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 219.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। 
अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 2, आष्टा में 43, इछावर में 2 तथा बुधनी में 35मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 122.1, श्यामपुर में 41, आष्टा में 135, जावर में 35, इछावर में 94, नसरूल्लागंज में 93, बुधनी में 142 तथा रेहटी में 62.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 229.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 
सीहोर जिले में अब तक 90.6 मि.मी. औसत वर्षा

Monday, July 1, 2019

सीहोर जिले में अब तक 77.6 मि.मी. औसत वर्षा

    
सीहोर। जिले में आज 01 जुलाई,2019 की प्रात: 8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 77.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 229.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 20, आष्टा में 7, इछावर में 8 बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 120.1, श्यामपुर में 41, आष्टा में 92, जावर में 13, इछावर में 92, नसरूल्लागंज में 93, बुधनी में 107 तथा रेहटी में 62 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 240 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के उपचार और बचाव हेतु बेहतर इंतजाम


सीहोर 30 जून,2019
      स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों को मौसमी बीमारियों जैसे लूजल-जनित रोगउल्टी-दस्तआंत्रशोथफुड पाइजनिंग,वाहक जनित रोगमलेरियाडेंगूचिकनगुनिया आदि के उपचार और रोकथाम के बेहतर इंतजाम रखने के निर्देश दिये हैं। जिला-स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम गठित की गई हैं। जल-जनित रोगों की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल के उपयोग और ग्राम में ओआरएस डिपो होल्डर की स्थापना की गई है। मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये मच्छर निरोधक गतिविधियाँ की जा रही हैं।
     मस्तिष्क ज्वरदिमागी बुखार (एक्यूट इंसेफ डिसीज सिण्ड्रोम) किसी भी उम्र में होने वाली बीमारी है।यह बीमारी कई कारणों से हो सकती है,जिसमें वायरसवेक्टीरियापरजीवीहाइपोग्लाइसीमियाटॉक्सिस आदि प्रमुख हैं। मस्तिष्क ज्वर होने पर रोगी को तेज बुखारसिर दर्दउल्टियाँ,झटके आनामानसिक विचलन और बेहोशी जैसे प्रमुख लक्षण होते हैं। बिहार राज्य में एक्यूट इंसेफ डिसीज सिण्ड्रोम से मृत्यु का संभावित कारण बच्चों का खाली पेट अधिक मात्रा में लीची फल खाने के चलते होना पाया गया है। लीची फल में मिथाईलीनसाइक्लो प्रोपाइल ग्लाईसिन अधिक मात्रा में होता हैजो लीवर में होने वाली ग्लूको न्यूजेनेसिस प्रक्रिया को ब्लॉक कर देता है। इसके कारण रोगी को हाईपोग्लाईसीमिया हो जाता है। इसके फलस्वरूप रोगी को सेरीब्रल इन्फ्लेमेशन हो जाती है। प्रदेश में इस प्रकार की कोई भी स्थिति नहीं है और ऐसा कोई भी प्रकरण अब तक प्रकाश में नहीं आया।