Saturday, February 5, 2011

साठ गुना छोटी है सीहोर में बनी मिनी वल्र्ड कप



महेन्द्र ठाकुर

सीहोर। वल्र्ड कप क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय आयोजनविश्वकप का खुमार सिर चढ़कर बोलने लगा है। वल्र्ड कप शुरू होने में अबमहज कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे समय में क्रिकेट के महाकुंभ मेंसीहोर के होनहार सर्राफा व्यापारी नितिन सोनी ने वल्र्ड कप ट्राफी की तरहमहज एक सेंटीमीटर की मिनी वल्र्डकप ट्राफी बनाकर न केवल अदभुत इतिहासरचकर गीनिज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के कर्ताधर्ताओं का नाम भी अपनी तरफआकर्षित कर दिया है। नितिन ने इस मिनी वल्र्ड कप ट्राफी को वल्र्डकपक्रिकेट में मैन आफ द सीरिज जीतने वाले खिलाड़ी को देने की घोषणा की है।नितिन ने एक जानकारी में दावा करते हुए बताया कि वल्र्डकप ट्राफी कीहुबुहू प्रतिकृति के रूप में तैयार एक सेटीमीटर की मिनी वल्र्डकप ट्राफीविश्च में अब तक की सबसे छोटी ट्राफी है, जो वल्र्ड कप ट्राफी से आकारमें साठ गुना छोटी है। इस ट्रसफी में 23 कैरेट का महज 510 मिलीग्राम(करीब आधा ग्राम)सोने का उपयोग किया गया है। श्री सोनी कहते हैं कि उनकाबचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है। वल्र्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूहोने के पहले उसके मन में आया कि क्यो न वल्र्ड कप क्रिकेट में सीहोर कानाम भी जोड़ा जाए। इसी सोच के बाद उसने वल्र्ड कप टाफी की तरह ही उसकीसबसे छोटी प्रतिकृति बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद तीन से चारदिन के अथक प्रयास के बाद उसने सबसे छोटी एक सेंटीमीटर की ट्राफी बनानेमें सफलता प्राप्त की। नितिन ने बताया कि वह इस सबसे छोटी मिनी वल्र्डकपट्राफी को वल्र्डकप क्रिकेट में मैन आफ द सीरिज विजेता को भेंट करनाचाहते हैं।

Thursday, February 3, 2011

सीहोर में पांच बेटियों के हत्या के आरोपी पिता को मौत की सजा


महेन्द्र ठाकुर, सीहोर।
सीहोर जिला अदालत के न्यायाधीष वेदप्रकाष षर्मा ने आज 3 फरवरी गुरूवार को निर्णय पारित किया है, जिसमें पांच बेटियों के हत्यारे पिता को मृत्युदण्ड की सजा से दंडित किया गया है। जनकारी के अनुसार सीहोर जिले के दूरस्थ ग्राम कनेरिया में 11 जून 2010 को मगनलाल पुत्र मांगीलाल ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी पांच मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी। जिन बेटियों की हत्या की गई थी, उनमें 1 साल की जमना, 3 साल की लीला, 4 साल की अरथा, 5 साल की सविता और 6 साल की फूलकुंवर थी। इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीष वेदप्रकाष षर्मा ने पूरे मामले में गवाहों व पक्षों को सुनने के बाद 5 बेटियों के हत्यारे पिता मगनलाल को मृत्युदंड की सजा से दंडित किया है। इस मामले में खास बात यह है कि पिता द्वारा पांच बेटियों की किन कारणों से की गई है, इसका पता आज तक नहीं लग सका है। पुलिस अपनी जांच में भी इस बात का खुलासा नहीं कर सकी है कि हत्या का कारण क्या रहा। लेकिन अब अदालत के निर्णय के बाद यह तय हो गया है कि मासूम बेटियों की हत्या करने वाले पिता की भी मृत्यु होना निष्चत है। जो उसे अदालत के निर्णय के बाद मिलेगी।