महेन्द्र ठाकुर
सीहोर। वल्र्ड कप क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय आयोजनविश्वकप का खुमार सिर चढ़कर बोलने लगा है। वल्र्ड कप शुरू होने में अबमहज कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे समय में क्रिकेट के महाकुंभ मेंसीहोर के होनहार सर्राफा व्यापारी नितिन सोनी ने वल्र्ड कप ट्राफी की तरहमहज एक सेंटीमीटर की मिनी वल्र्डकप ट्राफी बनाकर न केवल अदभुत इतिहासरचकर गीनिज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के कर्ताधर्ताओं का नाम भी अपनी तरफआकर्षित कर दिया है। नितिन ने इस मिनी वल्र्ड कप ट्राफी को वल्र्डकपक्रिकेट में मैन आफ द सीरिज जीतने वाले खिलाड़ी को देने की घोषणा की है।नितिन ने एक जानकारी में दावा करते हुए बताया कि वल्र्डकप ट्राफी कीहुबुहू प्रतिकृति के रूप में तैयार एक सेटीमीटर की मिनी वल्र्डकप ट्राफीविश्च में अब तक की सबसे छोटी ट्राफी है, जो वल्र्ड कप ट्राफी से आकारमें साठ गुना छोटी है। इस ट्रसफी में 23 कैरेट का महज 510 मिलीग्राम(करीब आधा ग्राम)सोने का उपयोग किया गया है। श्री सोनी कहते हैं कि उनकाबचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है। वल्र्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरूहोने के पहले उसके मन में आया कि क्यो न वल्र्ड कप क्रिकेट में सीहोर कानाम भी जोड़ा जाए। इसी सोच के बाद उसने वल्र्ड कप टाफी की तरह ही उसकीसबसे छोटी प्रतिकृति बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद तीन से चारदिन के अथक प्रयास के बाद उसने सबसे छोटी एक सेंटीमीटर की ट्राफी बनानेमें सफलता प्राप्त की। नितिन ने बताया कि वह इस सबसे छोटी मिनी वल्र्डकपट्राफी को वल्र्डकप क्रिकेट में मैन आफ द सीरिज विजेता को भेंट करनाचाहते हैं।