Thursday, December 1, 2022

सीहोर में फर्जी नौकरी देने वाला गिरफ्तार,

 सीहोर। फर्जी शासकीय नियुक्ति पत्र बनाने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपेश वर्मा निवासी इछावर एंव  राकेश बनवारी निवासी  नसरूल्लागंज ने पुलिस को शिकायत की गयी थी कि कोटवार की नौकरी लगवाने के लिये 1.5 लाख रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च बता कर  सागर डामौर निवासी इंदौर व्दारा ठगी की गई । इसके द्वारा आवेदको से रूपये लेकर एक नियुक्ति आदेश दिया गया जिसका सत्यापन करने पर नियुक्ति आदेश फर्जी पाया गया।  शिकायत पर थाना नसरूल्लागंज व थाना ईछावर में पृथक पृथक अपराध धारा 420 भादवि का दर्ज कर आरोपी सागर पिता शंकर डामौर निवासी इंदौर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की । आरोपी के कब्जे से कई विभाग एवं कई जिलो  के कलेक्टर एवं अन्य आधिकारियो के फर्जी लेटर पेड एवं फर्जी सील जप्त किये गये । विभिन्न विभाग जल संसाधन , राजस्व , मतस्य एवं अन्य विभागो के शासकिय कार्यलय के दस्तावेज एंव कई फर्जी आदेश जप्त किये गये तथा करीब 12 जिलो सीहोर , खंडवा ,  बुरहानपुर , अलीराजपुर, झाबुआ ,आशोकनगर , गुना , शिवपुरी , बडबानी , धार , भोपाल , इंदौर के अधिकारियो के पद नाम के हजारो सीले जप्त की गयी हैं । आरोपी द्वारा कितने व्यक्तियो के साथ ठगी की गई हैं जानकारी जुटाई जा रही हैं साथ ही आरोपी के सहयोगी के बारे में भी विवेचना की जा रही हैं । आरोपी के विरूध पूर्व में थाना रातीबड मे धारा 420 भादवि का अपराध दर्ज हैं ।


सीहोर बना विदेशी मेम और देशी बाबू की शादी का साक्षी

 सीहोर। हिंदी बाबू, इंग्लिश मेम ...... अब जीवन भर के बंधन में बंध गए है। दूल्हा कुरावर मध्यप्रदेश का और दुल्हन फ्रांस की। दो देशों की संस्कृति के मिलन का साक्षी बना सीहोर के इछावर मार्ग पर स्थित ग्रसेस रिसोर्ट। 


सच्चे प्यार से विवाह, वो भी मातृभूमि पर ... मप्र के कुरावर में रहने वाले नीतीश अग्रवाल ने फ्रांस की ओरियन से सीहोर के ग्रसेस रिसोर्ट में भारतीय रीति रिवाजों से शादी की। इस शादी में वो सभी रस्मे हुई जो हिन्दू विवाह के दौरान होतीं है। मेंहदी, महिला संगीत, सात फेरे आदि रीति रिवाजों से सम्पन्न हुए। 

दूल्हा बने नितीश ने बताया की वो वर्ष 2013 में पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे वही पर उनकी मुलाकात ओरियन से हुई, पढ़ाई के बाद दोनों ने जीवन भर साथ रहना तय किया इसके लिए परिवार से बात की और परिजन दोनों का विवाह कराने को राजी हो गए। कुरावर में बड़ी होटल या रिसोर्ट न होने से उन्होंने सीहोर के ग्रसेस रिसोर्ट में विवाह का रिसेप्शन तय किया और यहाँ पूर्ण भारतीय रीति रिवाजों से विवाह संपन्न हुआ।

Wednesday, July 3, 2019

सीहोर जिले में अब तक 120.9 मि.मी. औसत वर्षा

सीहोर - जिले में आज 03 जुलाई,2019 की प्रात:8बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 30.3मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 120.9मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 219.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 29.3, श्यामपुर में 5, आष्टा में 25, जावर में 10, इछावर में 51, नसरुल्लागंज में 66, बुधनी में 8 तथा रेहटी में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 151.4, श्यामपुर में 46, आष्टा में 160, जावर में 45, इछावर में 145, नसरूल्लागंज में 159, बुधनी में 150 तथा रेहटी में 110.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 240 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

दस्तक अभियान के दौरान अब तक लगभग 57 हजार बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया अभियान के तहत जिले में 1.80 लाख बच्चों को स्वास्थ्य परिक्षण का लक्ष्य निर्धारित

 सीहोर - 10 जून 2019 से दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दल द्वारा घर घर भ्रमण कर 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं प्रबंधन किया जा रहा है। विगत 20 दिवस में जिले में तैनात 296 दस्तक दल द्वाराकुल 603 ग्रामों एवं शहरी क्षैत्रों के अंतर्गत 56 हजार 884 बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान कुल 321 कुपोषित बच्चों की पहचान कर चिन्हांकित किया गया है,जिन्हें चरणबद्ध पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में 44 बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है। इसी प्रकार 508 बच्चों में  एनिमिया का परिक्षण करकर चिन्हांकित किया गया हैजिन्हें पुनः स्वास्थ्य संस्थाआ में परिक्षण कराते हुए सत्यापन कराया जा रहा है तथा एनिमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 30 बच्चों को सत्यापन उपरांत ब्लड चढ़ाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निमोनियादस्तरोग,संक्रमणजन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का भी चिन्हांकन कर उन्हें स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जार ही है। अभियान के तहत 52,258 बच्चों को ओआरएस पैकेट का वितरण भी किया जा चुका है।दस्तक अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्यस्वच्छता जैस विषयों पर दस्तक दल द्वारा उन्मुखीकरण किया जा रहा है। वर्तमान मे कुल 500 ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा चुका है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दस्तक अभियान आगामी 20 जुलाई तक संचालित किया जाएगा तथा जिले के 1.80 लाख बच्चों को दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य परिक्षण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।साथ ही दस्तक दल द्वारा चिन्हांकित समस्त बच्चों का सतत उपचार एव फालोअप भी किया जा रहा है।

Tuesday, July 2, 2019

सीहोर जिले में अब तक 90.6 मि.मी. औसत वर्षा

    
  सीहोर। जिले में आज 02 जुलाई,2019 की प्रात:8 बजेसमाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 13 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 90.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 219.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। 
अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 2, आष्टा में 43, इछावर में 2 तथा बुधनी में 35मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 122.1, श्यामपुर में 41, आष्टा में 135, जावर में 35, इछावर में 94, नसरूल्लागंज में 93, बुधनी में 142 तथा रेहटी में 62.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 229.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 
सीहोर जिले में अब तक 90.6 मि.मी. औसत वर्षा

Monday, July 1, 2019

सीहोर जिले में अब तक 77.6 मि.मी. औसत वर्षा

    
सीहोर। जिले में आज 01 जुलाई,2019 की प्रात: 8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 77.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 229.8 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 20, आष्टा में 7, इछावर में 8 बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 120.1, श्यामपुर में 41, आष्टा में 92, जावर में 13, इछावर में 92, नसरूल्लागंज में 93, बुधनी में 107 तथा रेहटी में 62 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 410.4, श्यामपुर में 238, आष्टा में 169, जावर में 210, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 132, बुधनी में 184 तथा रेहटी में 240 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।