महेंद्र ठाकुर. सीहोर
राजधानी भोपाल के नजदीकी सीहोर जिले में इस समय किन्नरों का राष्ट्रीय सम्मेलन पूरे रंग पर है। पांच सौ से अधिक किन्नर सम्मेलन में आ चुके हैं और 23 दिसंबर को निकलने वाले कलश यात्रा में लगभग दो हजार किन्नर भाग लेंगे। बीती रात किन्नर सम्मेलन में जब किन्नरों ने फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया तो किन्नरों के साथियों ने उन पर नोटों की बरसात कर दी।
जानकारी के अनुसार भोपाल नाका स्थित कंचन गार्डन में शहर और देश की तरक्की एवं खुशहाली की दुआ के लिए किन्नर सम्मेलन आयोजित है, जिसमें पूरे देश के किन्नर भाग ले रहे हैं। इस आयोजन की विशेषता यह है कि सम्मेलन स्थल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कवरेज के पत्रकारों के अलावा आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित है। मंगलवार की देर रात यहां मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान किन्नरों ने अपनी नृत्य कला का दिल खोलकर प्रदर्शन किया तो यहां मौजूद उनके साथी किन्नर उनकी हौंसला अफजाई करने से नहीं चूके। किन्नरों पर नोटों की जमकर बरसात हुई।
पान पड़े कम
इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से जुड़ी पूर्व पार्षद पायल जान ने बताया कि शहर में उन्हें उतने पान उपलब्ध नहीं हुए, जितने कि जरुरत थी। इसलिए भोपाल से दस हजार पान मंगवाए हैं।
वितरित होंगे नोट
पूर्व पार्षद पायल जान ने यह भी बताया कि नृत्य के दौरान भारी मात्रा में नोट नृत्य करने वाले पर प्रोत्साहन स्वरुप दिए गए, उन्हें एकत्र करने के बाद अंतिम दिन सभी को दिया जाता है।
नामी किन्नर आए
इस आयोजन की विशेषता यह है कि सागर की पूर्व महापौर कमला सहित देश के अनेक जाने-माने किन्नर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।
सरकारी सुविधा नहीं
देशभर से आए किन्नरों ने इस संवाददाता से चर्चा के दौरान कहा कि आम जनमानस से ही उन्हें इतना मिल जाता कि उन्हें सरकारी सुविधा और सहायता की जरुरत नहीं है। सरकार ही जब ध्यान नहीं दे रही है तो उन्हें भी सरकारी मदद नहीं चाहिए।
फिल्मी नाच भी
आयोजन स्थल पर मंगलवार की रात फिल्मी अंदाज पर जब अति सुंदर किन्नर थिरके तो ऐसा नजारा लग रहा था, जैसे किसी फिल्म का दृश्य हो। इसी प्रकार राई नृत्य का अंदाज भी सभी को आश्चर्यचकित कर देने वाला था।