नगरपालिका परिषद चुनाव के लिए 6 जनवरी 2011 को होने जा रहे मतदानके लिए जारी की गई मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जहांएक ही घर में 41 साल के 11 मतदाता हैं, वहीं एक मतदाता 250 वर्ष की हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर में परिषद चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।नाम वापसी के पहले से ही जहां एक ओर उम्मीदवारों ने सघन जनसंपर्क शुरुकर दिया है, वहीं प्रिन्टिंग व्यवसाय से जुडे अनेकों संस्थान चुनावप्रचार सामग्री की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी तरह नगर के दीपकम्प्यूटर्स के संचालक प्रदीप मिश्रा जब मतदाता पर्ची बनाने कीप्रक्रिया पूरी कर रहे थे, तो उन्हें कुछ मतदाता सूचियों में इस तरह कीरोचक जानकारी मिली,यह इस प्रकारहैं - एक ही घर में 133 मतदातावार्ड क्रमांक 2, भाग 2 के ब्रह़मपुरी क्षेत्र गृह क्रमांक 397 में 133मतदाता हैं। इस घर में रहने वाले मतदाताओं की उम्र 42 वर्ष से 19 वर्ष तकहै। इनमें 42 वर्ष के दो, 41 वर्ष के 11, 40 वर्ष के 5, 39 वर्ष के 6, 38वर्ष के 12, 36 वर्ष के 4, 35 वर्ष के तीन, 34 वर्ष के तीन, 33 वर्ष के3, 32 वर्ष के 3, 31 वर्ष के 19, 29 वर्ष के 4, 28 वर्ष के 5, 27 वर्ष के3, 26 वर्ष के 12, 25 वर्ष के 11, 24 वर्ष के 15 मतदाता हैं। इन मतदाताओंकी आयु घटते क्रम में दी गई है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 4 भाग 2, गृह क्रमांक 155/1 में 85 सदस्य हैं,जिसमें 33 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के मतदाता घटती आयु क्रम में दिए गए है,जिसमें 33 वर्ष के 6, 32 वर्ष के 14, 31 वर्ष के 8, 30 के 4, 29 वर्ष के10, 28 वर्ष के 13, 26 वर्ष के 6, 25 वर्ष के 5, 24 वर्ष के 10 मतदाताहैं।
वार्ड क्रमांक 4 के भाग 1 में भी इसी तरह के मतदाता हैं, जिनमें भीमतदाताओं की उम्र घटती आयु क्रम में दी गई है।
विश्व की सबसे अधिक उम्र की मतदाता सीहोर मेंहाल ही में प्रकाशित की गई इस मतदाता सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 4 भाग1 मतदाता क्रमांक 116 प्रिया/ महेंद्र कुमार ऐसी महिला मतदाता हैं जिनकीउम्र 250 वर्ष है।
इसी तरह अन्य वार्डों में सूचियों को अगर बारीकी से देखें तो कहीं एक हीनाम के दो या अधिक मतदाता जिनकी आयु भी समान है या एक ही पिता की अनेकसंतानें एक ही उम्र की हैं।
इस संबंध में जब कलेक्टर संदीप यादव चर्चा करना चाहा तो उन्होने कहाकि आप अब जाग रहे हो अब कुछ नही हो सकता आपको दावा आपित्त के समय हीबताना चाहिए था।जब मतदाता सूची के मुद्रक एस आर कम्प्यूटर के मालिक श्री संजय खरे सेबात की गई तो उन्होने कहा कि हमारे पास प्रिटिग से पहले प्रूफ रीडिगके लिए दी गई प्रतियां उपलब्ध है हमें प्रूफ रीडिग पश्चात जोप्रतियां मिली उसी के अनुसार हमनें मतदाता सूचियां प्रिट कर दी
Tuesday, December 28, 2010
Friday, December 3, 2010
अब वह भी रहेंगे अपडेट
सीहोर। देश विदेश के ताजातरीन समाचारों और साहित्य, फिल्मजगत विज्ञान, वर्तमान अर्थव्यवस्था, राजनैतिक गातिविधियां, समाजिक कार्यो,अपराध जगत के हाल और विभिन्न जानकारियों से आमजनमानस को समय पर अवगत कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने सराहनीय पहल की है। शुक्रवार को नगर पालिका ने मंडी क्षेत्र में वर्तमान प्रतिभाओं को पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुस्तकालय आरम्भ कर दिया है।जानकारी के अनुसार मंडी क्षेत्र में रेल्वे गेट के पास नगर पालिका ने पुस्तकालय खोला है, अध्यक्ष राकेश राय के इस प्रयास से पुस्तकालय में रोजाना ही हर आम और खास व्यक्ति के लिए अधिकांश पत्र पत्रिकाऐं उपलब्ध रहेंगी जिससें वह प्रतिभाऐं ज्यादा लाभांवित होंगी जो आर्थिक रूप से परेशानी के कारण समाचार पत्र पढ़ नही पाते है। शुभारम्भ के अवसर पर पार्षद रामप्रकाश चौधरी, नरेश राय, जिला कांग्रेस महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, सचिव अशफाक खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर, पार्षद मनोज गुजराती, हिरदेश राठौर, राजीव गुजराती, पंकज गुप्ता, संजय राय बाबा, अरूण राय, संदीप राय, घनश्याम यादव, नवाब मुनव्वर खान, कपिल सूर्यवंशी, राशिद मंसूरी, मो शाकिर, प्रताप पंवार, मुकेश राय, दीपक बोयत, सहित मंडी क्षेत्र के कांग्रेसजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय का पार्षद रामप्रकाश चौधरी सहित मनोहर वर्मा, महेन्द्र पंवार, अमित अग्रवाल, जितेन्द्र राठौर, विमल राय, अरविन्द वर्मा, प्रवीण राठौर आदि ने स्वागत किया। शुभारम्भ अवसर पर श्री राय ने कहा की किताबें सभी के जीवन में महत्वपूर्ण होती है जो हमारा ज्ञानवर्धन करती है और जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में सभी का मार्गदर्शन करती है इसलिए सभी को शिक्षा का मार्ग खुद भी अपनाना चाहिए साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। रोजाना समाचार पत्र पढने की सभी लोग आदत डाल ले तो वह हमेशा वर्तमान से रूबरू रहेगे। अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचानकई बार चुनाव के दौरान यह सवाल आमजनमानस के मन में उठता है की सच्चा और ईमानदार जनप्रनिधि की पहचान क्या होती है। तब हर किसी के सामने एक ही अक्स उभरता है जो निश्चित तौर पर नपाध्यक्ष राकेश राय का होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होनें पांच साल पहले चुनाव लडते समय राकेश राय ने जो वायदे लोगों से किए थे वह उन्होनें पूरे कर दिए है। शहर में पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की मांग पर पांच करोड के विकास कार्य कराऐं गए। हर समस्या का स्थायी हल निकाला गया। दशकों से नगर पेयजल संकट का सामना करता रहा किसी ने भी पक्का हल नही खोजा था। तब हर साल सामने आ रही गम्भीर समस्या को देखते हुए श्री राय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के प्रयासों ने केन्द्र सरकार से 14 करोड़ की यूआईडीएसएसएमटी योजना कि न केवल स्वीकृति कराई बल्कि पावर हाउस चौराहा, गंगा आश्रम और भोपाल नाके पर पानी की नई टंकी बनने और जमोनिया तालाब से पाईप लाईन बिछाने कार्य शुरू करवा दिया है। मंडी में 8 साल पहले धराशायी हुई पानी की टंकी को श्री राय ने प्राथमिकता से पूरा कराया साथ ही गंज में नई पानी की टंकी बनवाई अब सड़कों का चौडीकरण और फिर डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि शहर में विकास कार्यो के तेजी से होने और बस स्टैंड पर निर्माण कार्य होने से लोगों को सुविधा हो गई है वार्ड भ्रमण के दौरान श्री राय का जोरदार और ऐतिहासिक स्वागत हो रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)